भारत से नेपाल ने संबंधों में मिठास रखने के लिए उठाया कदम


 नेपाल ने भारत और चीन के साथ अपने संबंधों को संतुलित रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वह इसके तहत संबंधों को खराब करने वाले एनजीओ पर प्रतिबंध लगाएगा। नेपाल सरकार की ओर से इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। सीमा पार आतंकवाद और आपराधिक गतिविधियां भारत के लिए बड़ी चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं, जबकि चीन ने तिब्बतियों की गतिविधियों के बारे में अतीत में नेपाल से शिकायत की है।
खबर में कहा गया है कि समाज कल्याण परिषद की ओर से तैयार की जा रही रणनीतिक नीति के मसौदे के मुताबिक संबंधों को संतुलित रखने की नेपाल की विदेश नीति के आधार पर उन गैर-सरकारी संगठनों पर रोक लगाई जाएगी, जो दोनों पड़ोसी देशों में से किसी देश का विरोध करता हो।
ड्राफ्ट के मुताबिक, ‘नेपाल सभी ओर से जमीन से घिरा हुआ देश है और उसके उत्तर और दक्षिण में दो बड़ी आबादी वाले देश (भारत और चीन) हैं।